Breaking News
Home / breaking / VIDEO : ठाकुर श्री विट्ठल नामदेव को धराया 100 किलो आमरस का भोग

VIDEO : ठाकुर श्री विट्ठल नामदेव को धराया 100 किलो आमरस का भोग

न्यूज नजर डॉट कॉम
भीलवाड़ा। संजय कालोनी सन्त श्री नामदेव भवन स्थित विट्ठलेश्वर मंदिर में श्री हरि विट्ठल नामदेव जी महाराज को नामदेव समाजबन्धुओं ने पवित्र पुरुषोत्तम मास में कमला एकादसी के पावन अवसर पर बड़े हर्षोउल्लास से 100 किलो आमरस का भोग लगाया।
   
शाम को विट्ठलमंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया ।
      श्री विट्ठल रामायण मंडल के एवम महिला मंडल के  सत्यनारायण ठाड़ा, कांता देवी सर्वा, अनिता जी सोनी, प्रेम देवी साहू , सत्यनरायन गोठवाल ,पवन सर्वा , गोविंद टेलर द्वारा ढोलक की थाप पर प्रथम पूज्य गणपति वंदना के साथ मीठे- मीठे भजनों की प्रस्तुतियां दी गई ।

देखें वीडियो

“सावरिया थारा नाम हजार कैसे लिखू  कंकु पत्री ” नामदेव के छपरो के छपरो छायो विट्ठल जी महाराज ”   अजी दुनिया मे दर्जिया को मान बढ़ाओ सा नामदेव जी महाराज “
 ‘काना कांकरिया मत मार मत फोड़े मटकी”  “थाली भरकर लाई रे खीचड़ो ऊपर घी की बाटकी ,जीमो मारा श्याम धणी जिमावे बेटी जाट की ”    दीवाना राधे का मुरलीवाला श्याम गुजरिया नच ले रे ” “राधे जी चरणों धूल जो मिल जाये ,तकदीर जो सवर जाए” , “नाथ देना है दीजिये जनम -जनम का साथ ,” “झालर शंख नगाड़ा बाजे रे ,संजय कालोनी का मंदिर मारो विट्ठल बिराजे रे ”  की मीठी तान पर सभी भगत झूम उठे । सुरीले भजनो की स्वरलहरियों से मंदिर प्रांगण  विट्ठलमय हो गया।
समाजसेवी शिव प्रसाद बुलिया ने बताया कि शाम
  7.15 बजे ठाकुर जी की महाआरती उतारी गई ।बड़ी संख्या में उपस्थित महिला पुरुष  सभी भक्तों ने भी बड़े श्रद्धा भाव से ठाकुर जी आरती की ।
ठाकुर जी को 100 किलो आमरस का श्रद्धापूर्वक भोग लगाया गया । सभी भक्तो को विट्ठल नामदेवजी के जयकारों के साथ  ठाकुर जी का आमरस भोग का प्रसाद वितरण किया गया।
आयोजन में रामनारायण तोलम्बिया, शिवजी बुलिया, सत्यनारायण ठाड़ा , सुरेश छापरवाल, गोपाल कावलिया, पवन रुणवाल , कैलाश  मेहर, शिवजी बुला, अशोक हरगन एवम महिला मंडल का सराहनीय सहयोग रहा ।

Check Also

26 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …