Breaking News
Home / breaking / अब पाकिस्तान के रास्ते बीकानेर आया तूफान

अब पाकिस्तान के रास्ते बीकानेर आया तूफान

जयपुर। मौसम विभाग ने उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के आठ राज्यों में तूफान आने की चेतावनी जारी कर रखी है। लोग अलर्ट भी हैं। इसी बीच सिशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे कोई बाड़मेर में आ रहे तूफान का बता रहा है तो कोई जैसलमेर का।

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर बकायदा तूफान का पीछा हो रहा है। एक के बाद एक पोस्ट डाली जा रही है कि तूफान बाड़मेर में तबाही मचाता हुआ सांचोर की ओर बढ़ रहा है। जबकि मौसम विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है। माना जा रहा है कि यह वीडियो गत 2 मई को आए तूफान का है जिसे सोमवार का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।

 

विभाग ने आशंका जताई है कि अगले 48 घंटों में राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, और उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ चक्रवातीय तूफान, ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है।

 

पाकिस्तान के रास्ते बीकानेर पहुँचा तूफान

सोमवार शाम पाकिस्तान के रास्ते तूफान भारत की सीमा में प्रवेश कर चुका है। पाकिस्तान सीमा से खाजूवाला को पारकर तूफान बीकानेर की तरफ बढ़ रहा है। साथ ही उसने तबाही मचाना भी शुरू कर दिया है। तूफान की चपेट में कई विद्युत पोल गिर गए। कई पेड़ भी धराशायी हो गए हैं।

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …