Breaking News
Home / breaking / VIDEO : राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान मिलने पर दीनबन्धु चौधरी का अभिनन्दन

VIDEO : राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान मिलने पर दीनबन्धु चौधरी का अभिनन्दन

 

अजमेर। दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक एवं वरिष्ठ पत्रकार दीनबन्धु चौधरी को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथों श्रेष्ठ पत्रकारिता अवार्ड मिलने पर रविवार को जिला पत्रकार संघ ने चौधरी का अभिनन्दन किया। पुष्कर के होटल सत्यम पैलेस में आयोजित भव्य समारोह में जिला पत्रकार संघ का होली एवं नववर्ष अभिनन्दन समारोह भी आयोजित किया गया। चौधरी संघ के अध्यक्ष भी हैं।
इस मौके पर चौधरी ने कहा कि वे कभी भी किसी कमजोर के साथ गलत होता सहन नहीं कर सकते। शहर के विकास में कुछ भी कदम उठाने को तैयार रहते हैं। उन्होंने अपने सम्मान को सभी साथियों को समर्पित करते हुए कहा कि अजमेर का विकास ही उनका सपना है।

देखें वीडियो

समारोह में सिटीजन कौंसिल के महासचिव डीएल त्रिपाठी, होटल सत्यम पैलेस के एमडी रघुवीर सिंह शेखावत, नवज्योति के स्थानीय सम्पादक ओम माथुर व डेस्क प्रभारी राजेन्द्र शर्मा मंचासीन थे।
त्रिपाठी, शेखावत, माथुर सहित संजय माथुर, महावीर सिंह शेखावत, एनके जैन, संघ के संयुक्त सचिव मधुसूदन चौहान आदि कहा कि चौधरी हमेशा सच की आवाज रहे और शहर विकास की अवधारणा को मिशन मानकर चले। अजमेर की ऐतिहासिक आनासागर झील की कायापलट से लेकर चौपाटी निर्माण, हवाई अड्डा निर्माण, एलिवेटेड रोड, गांवों में 5 हजार पेयजल टंकियां रखवाने सहित अनगिनत कार्य किए। इससे पूर्व शॉल, साफा और तलवार भेंटकर चौधरी का सम्मान किया गया।
होली मिलन समारोह के दौरान चौधरी को महामूर्ख की पदवी से नवाजा गया। त्रिपाठी, शेखावत, माथुर व शर्मा को उनकी मूर्खमण्डली चुना गया। सभी को मुकुट, चश्मा, हार, पुपाड़ी आदि भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विक्रम चौधरी, जितेन्द्र सिंह पंवार, अशोक लोट, नानक भाटिया, रजनीश शर्मा, महावीर चौहान, ओम माथुर, कोसिनोक जैन आदि ने चुटकुले, कविता आदि सुनाए। 
 
 अंत में संघ सचिव अनिल माहेश्वरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन नरेन्द्र भारद्वाज ने किया। इसके बाद सभी ने डीजे की धुनों पर जमकर डांस किया।
 
समारोह में सत्येंद्र सिंह शेखावत, कमल किशोर गर्ग, गोपाल सिंह लबाना, मनोज आहूजा, शैलेन्द्र गोयल, नाथू शर्मा, हेमंत पारीक, राजेश सामरिया, राजू खाचरियावास, सन्तोष खाचरियावास, मुकेश खंडेलवाल, हरिसिंह भाटी, देवेन्द्र नरवरिया, रविन्द्र कौशिक, रोहिताश गुर्जर, अजय यादव, दीपाली मनोहर, रशिका महर्षि, संदीप अग्रवाल, विक्रम बेदी, बनवारी पारीक, दीपक सेन, गौतम ज्योतियाना, प्रमोद आचार्य, सुरेश खेमानी, प्रकाश शर्मा, राजेश पांड्या, राजेन्द्र सिंह राठौड़, विश्वास तंवर सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

Check Also

26 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …