Breaking News
Home / breaking / एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला, रेल भवन दो दिन के लिए सील

एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला, रेल भवन दो दिन के लिए सील

 

नई दिल्ली। रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कर्मचारी के कोरोना विषाणु से संक्रमित पाए जाने पर रेल मंत्रालय के मुख्यालय रेल भवन को दो दिन के लिए बंद करने का फैसला किया गया है।

रेल मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि कल रात फैसला किया गया कि रेल भवन गुरुवार एवं शुक्रवार को बंद रहेगा। शनिवार एवं रविवार को अवकाश होने के कारण अब रेल भवन सोमवार को खुलेगा।

 

सूत्रों के अनुसार यह निर्णय चौथे तल पर आरपीएफ के कार्यालय में एक कर्मचारी के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के मद्देनज़र लिया गया है।

रेल भवन को गुरुवार एवं शुक्रवार को अच्छी तरह से सैनिटाइज़ कराया जाएगा। रेल भवन के चौथे तल पर तैनात करीब सात आठ कर्मचारियों को उनके घरों में ही क्वारेंटाइन किया गया है जो संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए थे।

Check Also

29 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …