Breaking News
Home / breaking / ग्रामीणों ने पुलिस थाने की जीप और रिकॉर्ड रूम में लगाई आग

ग्रामीणों ने पुलिस थाने की जीप और रिकॉर्ड रूम में लगाई आग

कटिहार। बिहार के कटिहार जिले में गिरफ्तार वारंटी की मौत की अफवाह से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार शाम आबादपुर थाने की जीप और रिकॉर्ड रूम में आग लगा दी।

सूत्रों ने यहां बताया कि आबादपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले वारंटी वार्ड सदस्य मो. मोहसिन को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाई थी। पुलिस मोहसिन से पूछताछ कर रही थी तभी अफवाह फैल गई कि उसकी मौत हो गई है।

इस अफवाह से आक्रोशित स्थानीय लोगों एवं परिजनों का हुजूम थाने पहुंचा और मोहसिन से मिलने देने की मांग की। इस बीच पुलिस के साथ विवाद बढ़ने के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने थाने की जीप और रिकॉर्ड रूम में आग लगा दी। इस घटना में रिकॉर्ड रूम और जीप पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।

सूत्रों ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही बारसोई के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। इस मामले में संलिप्त लोगों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जाने की उम्मीद है।

Check Also

9 लाख की सोने की चेन लेकर ग्राहक चंपत, ज्वैलर्स के उड़े होश

कुचामनसिटी. शहर के घाटी कुआं बाजार से ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवक …