Breaking News
Home / breaking / दुबई से 53 लाख का सोना लेकर पहुंचे 2 यात्री एयरपोर्ट पर अरेस्ट

दुबई से 53 लाख का सोना लेकर पहुंचे 2 यात्री एयरपोर्ट पर अरेस्ट

Demo pic

कन्नूर। केरल में कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गुरुवार को सीमा शुल्क अधिकारियों ने 932 ग्राम सोने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यह दोनों ही यात्री वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से एक चार्टर्ड विमान के जरिये यहां पहुंचे थे।

सीमा शुल्क आयुक्त ई विकास के नेतृत्व वाली टीम ने हवाई अड्डे से मिशाब और हमजा नामक दो यात्रियों को हिरासत में ले लिया। यह दोनों ही यात्री कासरगोड जिले के रहने वाले हैं। दोनों के पास से क्रमश: 465 और 467 ग्राम सोना बरामद किया गया।

सीमा शुल्क अधिकारियों के मुताबिक बरामद किए गए सोने को बड़ी चालाकी से छोटी-छोटी पट्टियों के रूप में काेटिंग कर बैग में रखा गया था। बरामद किए गए सोने की कीमत करीब 53 लाख रुपए बताई जा रही है। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Check Also

9 लाख की सोने की चेन लेकर ग्राहक चंपत, ज्वैलर्स के उड़े होश

कुचामनसिटी. शहर के घाटी कुआं बाजार से ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवक …