Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तानी मरीन ने किया सात भारतीय नौकाओं समेत 39 मछुआरों का अपहरण

पाकिस्तानी मरीन ने किया सात भारतीय नौकाओं समेत 39 मछुआरों का अपहरण

पोरबंदर। पाकिस्तानी मरीन सुरक्षा एजेन्सी ने गुजरात में अंतरराष्ट्रीय समुद्री जल सीमा से पिछले पांच दिनों में सात भारतीय नौका और उन पर सवार 39 मछुआरों का अपहरण कर लिया है।

गुजरात मरीन फिशरीज सोसायटी के अध्यक्ष मनीष लोढारी ने मीडिया को बताया कि पिछले पांच दिनों में पाकिस्तानी मरीन सुरक्षा एजेन्सी ने सात भारतीय नौका और उन पर सवार 39 मछुआरों का अपहरण कर लिया है जिसमें पोरबंदर की पवन सागर, ओखा और द्वारका की अलमदीना और भाग्य लक्ष्मी नामक नौकाओं पर 17 मछुआरे सोमवार को मछली पकड़ने गये थे तथा 13 फरवरी को पोरबंदर, ओखा के 22 मछुआरे चार नावों पर सवार होकर भारतीय समुद्री सीमा में मछली पकड़ने गए थे।

इस दौरान पाकिस्तान मरीन सुरक्षा एजेन्सी ने सातों नावों को कब्जे में लेकर 39 मछुआरों का अपहरण कर लिया।

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …