Breaking News
Home / breaking / बेंगलूरु में वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश को घर में गोली से उड़ाया

बेंगलूरु में वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश को घर में गोली से उड़ाया

 

बेंगलुरू। हिंदुत्ववादी राजनीति के खिलाफ खुलकर लिखने वाली वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार को यहां गोली मारकर हत्या कर दी गई। राज राजेश्वरी इलाके में उनके आवास के प्रवेश द्वार पर अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

कर्नाटक के पुलिस प्रमुख आर के दत्ता ने बताया कि लंकेश ने कई बार अपनी जान का खतरा बताया था।


लंकेश कन्नड़ टैबलॉयड ‘गौरी लंकेश पत्रिका’ का संपादन करती थीं। इसके अलावा कुछ दूसरे प्रकाशन की भी मालकिन थीं।

पिछले वर्ष भाजपा सांसद प्रह्लाद जोशी के खिलाफ अपने अखबार में लिखने पर उन्होंने लंकेश पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इस मामले में उन्हें दोषी करार दिया गया था।

लंकेश की हत्या पर कई हस्तियों ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने घटना की निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।

मशहूर मीडिया हस्ती वीर सांघवी ने कहा, ‘‘दशकों पुरानी एक मित्र, सहयोगी और प्रशंसक गौरी लंकेश की हत्या से क्षुब्ध हूं।’’ जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘अगर यह भाजपा शासित राज्य होता तो नरमपंथी आपातकाल, असहिष्णुता, फासीवाद का रोना रोते।’’ वकील प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया, ‘‘दुखद और भयावह… भाजपा का भंडाफोड़ करने वाली बहादुर पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरू स्थित आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।’’

Check Also

भाजपा के पूर्व विधायक का महिला के बाल संवारते वीडियो वायरल, गाड़ी भी हुई सीज

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर …