Breaking News
Home / breaking / हिमाचल में भी बीजेपी जीती लेकिन मुख्यमंत्री पद के दावेदार धूमल हारे

हिमाचल में भी बीजेपी जीती लेकिन मुख्यमंत्री पद के दावेदार धूमल हारे


शिमला। गुजरात की तरह हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल की है। भाजपा ने 44 सीटें जीती हैं। कांग्रेस महज 21 सीटें ही जीत सकी। यहां 3 सीटें अन्य के कब्जे में रही।

बीजेपी ने कांग्रेस से यहां की सत्ता छीन ली है लेकिन बीजेपी से मुख्यमंत्री पद के दावेदार प्रेमकुमार धूमल चुनाव हार गए हैं। धूमल ने सुजानपुर सीट पर राजिंदर राणा से शिकस्त खाई है।

उधर, सीएम वीरभद्र सिंह ने भाजपा की जीत स्वीकार करते हुए कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी ली है। जबकि सुजानपुर सीट से हारने के बाद भाजपा के सीएम उम्मीदवार धूमल ने कहा है कि मैं अपनी हार का विश्लेषण करूंगा।

यह भी पढ़ें

गुजरात पर भाजपा का कब्जा बरकरार, उम्मीद 150 की लेकिन 99 सीटें मिलीं

Check Also

महिला थाने का सहायक उप निरीक्षक 15000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

टोंक/कोटा। राजस्थान में कोटा से गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को टोंक के महिला …