Breaking News
Home / breaking / इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने छापे लाखों के नए नकली नोट

इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने छापे लाखों के नए नकली नोट

add kamal

शिमला। शिमला शहर में एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट के पास से लाखों रुपये के नकली नोट पकड़े गए हैं। यह सारे नोट 2000 रुपये के हैं जो देखने में बिल्कुल असली लगते हैं।

10-49-37-images

शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिमला में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एक छात्र से शुक्रवार को 2.36 लाख के नकली नोट बरामद हुए हैं।

keva bio energy card-2

पुलिस आरोपी से हर पहलू पर पूछताछ कर रही है। युवक ने जाली नोट कहां-कहां चलाए हैं इसका भी पता किया जा रहा है।

मंडी निवासी युवक से नशीली दवाएं भी बरामद हुई हैं। दुकानदार की सूचना पर शिमला पुलिस ने युवक से 2000 के 118 नकली नोट बरामद हुए हैं।

आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार आरोपी मानक गुप्ता (21) निवासी चुराग (मंडी) शिमला के चौड़ा मैदान में रहता है। युवक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में थर्ड ईयर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर रहा है। पुलिस को अंदेशा है कि युवक ने नोट स्कैन करके जाली कॉपी तैयार की हैं और फिर इनका कलर प्रिंट निकाला है।

Check Also

18 मई शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा खास, पढ़ें आज का राशिफल

      वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …