Breaking News
Home / breaking / मोदी ने बुझाई सबकी बत्ती, अब केवल 5 जने लगा सकेंगे लालबत्ती

मोदी ने बुझाई सबकी बत्ती, अब केवल 5 जने लगा सकेंगे लालबत्ती

add kamal
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महज 5 जनों को छोड़कर बाकी सभी लालबत्ती प्रेमियों की बत्ती बुझा दी है। वीवीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए केंद्र की मोदी कैबिनेट ने बुधवार को बड़ा और कड़ा फैसला लिया है।

modi ki lal batti

आगामी 1 मई से अब सिर्फ 5 लोग ही लाल बत्ती का इस्तेमाल कर पाएंगे। इनमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और लोकसभा स्पीकर ही वाहन पर लाल बत्ती लगा सकेंगे।

keva bio energy card-1
अब देखना यह है कि मोदी सरकार देश में अपने इस फैसले की पालना कहां तक कराती है। अभी तो हर छोटा-बड़ा नेता और अफसर अपने वाहन पर लालबत्ती लगाकर घूम रहा है। मंत्री, राज्यमंत्री से लेकर विभिन्न बोर्ड, आयोग के अध्यक्ष और गांवों में तो विधायक तक लालबत्ती लगाकर घूमते हैं।

Check Also

भाजपा के पूर्व विधायक का महिला के बाल संवारते वीडियो वायरल, गाड़ी भी हुई सीज

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर …