Breaking News
Home / breaking / आडवाणी का राष्ट्रपति बनने का सपना चूर, कई नेताओं पर बाबरी की आंच

आडवाणी का राष्ट्रपति बनने का सपना चूर, कई नेताओं पर बाबरी की आंच

add kamal

 
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी विध्वंस मामले में बुधवार को बड़ा फैसला दिया। कोर्ट ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती सहित कई बीजेपी नेताओं पर आपराधिक साजिश का मामला चलाने के आदेश दिए हैं। इस आदेश के बाद आडवाणी का राष्ट्रपति बनने का सपना चूर होता नजर आ रहा है।

advani

कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में चल रहे दो अलग-अलग केस को एक साथ मिला दिया जाए। अब रायबरेली में चल रहा मामला लखनऊ में ही चलेगा। बताया जा रहा है कि आडवाणी सहित 12 नेताओं पर केस चलाने के आदेश हुए हैं। इनमें तीन के खिलाफ आपराधिक साजिश का केस चलेगा।

babari
कल्याण का राहत

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि चूंकि कल्याण सिंह फिलहाल राज्यपाल के संवैधानिक पद पर हैं, इसलिए उन पर मुकदमा नहीं चलेगा।

kalyan singh.3
यह फैसला ऐसे वक्त में सामने आया है, जब राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। इस पद के लिए भाजपा के वरिष्ठ आडवाणी का नाम सबसे ऊपर आ रहा था। अब विपक्ष सरकार पर आडवाणी के संसद से इस्तीफे का दबाव बना सकता है।

keva bio energy card-1

Check Also

10 मई शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, …