Breaking News
Home / breaking / उर्स में नि:शुल्क चिकित्सा देने वाले चिकित्सकों का सम्मान

उर्स में नि:शुल्क चिकित्सा देने वाले चिकित्सकों का सम्मान

अजमेर। सूफी संत हजरत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती ( र०अ०) अजमेर के 808 वें सालाना उर्स के मुबारक मौके पर जायरीन एवं आमजन के लिए आयोजित चिकित्सा शिविर का शुक्रवार शाम को समापन हुआ ।
 राजकीय यूनानी औषधालय जेएलएन अस्पताल अजमेर के चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहम्मद रोशन ने बताया कि यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान जयपुर की तरफ से हर साल की तरह इस बार भी दरगाह शऱीफ में आने वाले ज़ायरीनो के लिए ग्यारह दिवसीय नि: शुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर का दरगाह शऱीफ ,कायड़ विश्राम स्थली,अन्दरकोट, चिल्ले एवं तारागढ़ पर आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान के कई जिलों से यूनानी चिकित्सको ने अपनी सेवाऐं दी।
उर्स  एवं शिविर के समापन पर शिविर के सभी चिकित्सकों एवं स्टॉफ का शिविर में सराहनीय सेवा देने पर  अन्जुमन यादगार चिश्तिया शेखज़ाद़गान (रजि०) के सदर हाजी अब्दुल जर्राह चिश्ती एवं पूर्व निदेशक डॉ सयैद नज़म ने साफा और माला पहनाकर इस्तकबाल किया।
ग़रीब नवाज सूफी मिशन सोसायटी रजि० के अध्यक्ष हाजी शे़खजादा जुल्फिकार चिश्ती द्वारा सम्मान पञ देकर सम्मानित किया। शिविर प्रभारी डॉ इसहाक अहमद ने बताया कि चिकित्सकों ने उर्स शिविर में 8246 मरीजो का उपचार किया गया।
 सम्मान प्रोग्राम में डॉ नवाजुलहक, डॉ अनिसुरर्हमान , डॉ महबूब अख्तर, डॉ अनिस अहमद, डॉ शमसुद्दीन ,डॉ अरशद अली, डॉ खतीजा, नदीम भाई, उमा शेखावत, व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

26 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …