Breaking News
Home / breaking / दूषित भोजन वितरण मामले में प्रधानाध्यापक और पोषाहार प्रभारी निलंबित

दूषित भोजन वितरण मामले में प्रधानाध्यापक और पोषाहार प्रभारी निलंबित

 

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के अर्जुनपुरा गांव में पोषाहार के बाद करीब पचास बच्चों के बीमार हो जाने के मामले में सरकारी स्कूल के प्राधानाध्यापक एवं पोषाहार प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा के निर्देश पर शनिवार देर शाम शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक अजय गुप्ता ने गांव की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक खूबचंद भागचंदानी तथा पोषाहार प्रभारी मीना शर्मा को देर शाम निलंबित कर दिया।

जिले के केसरपुरा ग्राम पंचायत के अर्जुनपुरा गांव स्थित इस विद्यालय में शनिवार को बच्चों को दिए गए पोषाहार के बाद करीब पचास बच्चे बीमार हो गए। पोषाहार खाने के बाद बच्चों को लगातार उल्टी दस्त के चलते बिगड़ी हालत में बारह बच्चों को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय लाया गया जहां उनमें से सात का अभी भी इलाज चल रहा है।

सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे जिला कलेक्टर ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर दूषित खाना दिए जाने के मामले में दोषी अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए।

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …