Breaking News
Home / breaking / शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने सरकार को 79.27 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष बचत के दिए प्रस्ताव

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने सरकार को 79.27 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष बचत के दिए प्रस्ताव

बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर ने सरकार को  उन्यासी करोड़ सताइस लाख दो हजार रूपये प्रतिवर्ष बचत के प्रस्ताव दिए। साथ ही मंत्रलयिक संवर्ग के पदों की माँग भी की है।
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के अजमेर संभाध्यक्ष मनोज वर्मा ने एक जानकारी में बताया कि राजस्थान के सम्पूर्ण शिक्षा विभाग में प्रशासनिक एवं एकेडमीक सुदृढ़ीकरण व्यवस्था के आशय का विस्तृत माँग पत्र माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को भेजा ।
 इससे पूर्व शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने प्रदेश के सभी पदाधिकारियों के साथ सोशल मीडिया प्रस्ताव पर टेलीफ़ोनिक मीटिंग में चर्चा हुई ।
    शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य ने सरकार को शिक्षा विभाग में लगभग उन्यासी करोड़ सताइस लाख दो हजार रूपये प्रतिवर्ष वार्षिक बचत के प्रस्ताव दिए । साथ ही विभाग के प्रशासनिक ढांचे में पंचायत समिति स्तर से निदेशालय स्तर तक मंत्रालयिक कार्मिको की मुख्य उपयोगी  पदों के समुचित निर्धारण बाबत माँग पत्र में की गई।
पिछले कुछ वर्षों से कार्यालयों में मंत्रलयिक संवर्ग के पदों में कटौती कर शिक्षा अधिकारियों के पदों में बेहताशा व्रद्धि की गई। व्याख्याता शिक्षकों (राजपत्रित) से शिक्षा कार्यालयों में मंत्रालयिक कर्मचारियों का कार्य करवाया जा रहा है । जिसका शिक्षा के सुधार से कोई लेना देना नही है । इससे विभाग के मूल ध्येय शिक्षा जैसे प्रमुख कार्य का उलंघन भी हो रहा है । इस वजह से राजस्थान सरकार को करोड़ो रुपये का अपव्यय भी वहन करना पड़ रहा है  जो आर॰टी॰ई॰ के नियमो का सीधा उलंघन है । शेक्षणिक स्टाफ जो सिर्फ़ शिक्षण कार्य हेतु पूर्ण प्रशिक्षित है उनसे छात्र हितों को अनदेखा कर कार्यालयों में कार्य करना एक तो विभाग दूसरे छात्रों के हित में क़तई नही है। इन बातों के मध्यनज़र मंत्रलयिक संवर्ग के पदों को शिक्षा विभाग के समस्त कार्यालयों में पुनः स्रजित करे । तथा शेशिक व्याख्याता के पदों के स्थान पर समयोजित करने के तथ्य परख विस्तृत प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भिजवाए गए।  निदेशक को इसी आशय का ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन से पूर्व संघ के संस्थापक मदन मोहन व्यास प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास , पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णु पुरोहित , प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य ने संघ की मीटिंग रखी । टेली मीटिंग में प्रदेश के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया के द्वाराअ पने विचार रखे।
इनमे मुख्य प्रतिनिधि सम्म्लित हुए। इनमे प्रमुख रूप से पूनम चन्द ब्यास जोधपुर , गोविन्द श्रीमाली कमलेश जी पुरोहित जोधपुर, मनोज वर्मा अजमेर , श्रीपंकज भटनागर  कमलनारायणआचार्य श्री अजय आचार्य श्री पीराराम शर्मा श्री मुकेश बोहरा पाली व बाडमेर श्री गिरिराज हर्ष श्री जितेन्द्र माथुर अनुप नलावत जयपुर संदीप धबाई  जयपुर औम सारडा जोधपुर श्री ललित मोहन जयपुर श्री कमल बाबेल उदयपुर श्री देवराज जोशी श्री महेन्द्र रंगा श्री राजेन्द्र चौधरी  श्री के के कल्ला पीए श्री नीरज भटनागर श्री महेन्द्र सिह सीकर श्री सुरेश कुमार झुन्झुनू राजेन्द्र मीणा जयपुर गोपाल कल्ला जोधपुर शिव कुमार कल्ला जोधपुर राम जी लाल मीणा कोटा मुकेश शर्मा अलवर राजेश जोशी पाली
श्री कुलदीप ढाका चुरू श्री हरीश पालीवाल उदयपुर दीपक गुप्ता झालावाड़ गोपाल शर्मा धोलपुर प्रकास शर्मा चुरू रामस्वरूप विश्नोई नागौर शिवराज आचार्य भीलवाड़ा कन्हैयालाल चौधरी टांक अभिषेक राघव बारा  मनोज श्रग्गी कोटा श्रीआईदानसिहजैसलमेरः श्री दुर्जन सिह बाडमेर श्री राकेश मोड चितौड श्री हरिराम भांभु चुरू श्री लक्ष्मीकांत शर्मा फतेहपुर श्री सुनिल शर्मा अलवर अजय केवलिया पोकरण श्री कुंज बिहारी जोशी अलवर श्री मुकेश बुंदी श्री विक़म बेक्लीवाल बांसवाड़ा श्री इन्द़ सिह देवडा सिरोही श्री शिवकुमार कल्ला श्री गोपाल कल्ला जोधपुर श्री राकेश शर्मा सीकर श्री राधेश्याम थानवी फलोदी जितेन्द्र आचार्य बंशीलाल जोशी गोकुल साखला कुलदीप जोशी संजीव पंवार महेश आचार्य विश्वप्रिय आचार्य कमलेश हर्ष मुल चंद आचार्य घनश्याम पंवार केकड़ी डॉ श्याम व्यास, कन्हैया लाल किराडु  रामेश्वर औझा महावीर गुजर प़वीण गहलोत मग्तु श्रीमाली गोविन्द सिह राजपुरोहित   रधुवीर सिंह राठौड़ बाडमेर  सुरेन्द्र कुमार शर्मा अजमेर बी सी पाण्डे चितौड़  श्री राजेन्द्र यादव दौसा श्री महेश रंगा श्रीअविकान्त पुरोहित श्री अमरनाथ व्यास नबाब अली हरि शर्मा विनय गोस्वामी जितेंद्र  चौधरी रवि पारीक रोहित व्यास शामिल रहे ।

Check Also

26 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …