Breaking News
Home / breaking / सरकारी अध्यापकों ने मांगों के लिए काली पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन

सरकारी अध्यापकों ने मांगों के लिए काली पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन

 

 

नागौर। राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (RSTA) तथा पदोन्नति संघर्ष समिति के प्रांतीय कार्यकारिणी आह्वान पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चाँदारुण सहित जिले भर में विभिन्न संवर्ग के अध्यापकों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के लिए काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।

पदोन्नति सँघर्ष समिति के डेगाना ब्लॉक प्रभारी हिम्मत सिंह शेखावत ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक से व्यख्याता पद पर गत 3 वर्षों की डीपीसी बकाया है जिससे व्यख्याता के हजारों पद खाली पड़े है और शिक्षण व्यवस्था बेपटरी हो रखी है । वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति नियमों में जल्द से जल्द संशोधन करके पूर्व प्रचलित व्यवस्था के अनुसार 3 अगस्त 2021 को जारी हुए नये नियमों की अधिसूचना से पुर्व असमान विषयों में अधिस्नातक कर चुके व विश्वविद्यालय में प्रवेशित हजारों वरिष्ठ अध्यापकों को पदोन्नति में शामिल करके न्याय प्रदान करने की मांग की ।

 

इस दौरान हिम्मत सिंह शेखावत, पुखराज गौड़, साजिद अहमद चौहान, रिछपाल सिंह, पुष्पा गिरी, जिया राम महिया, लिखमा राम खोजा, घनश्याम सिंह डोटोलाई, हरि राम किलक, सरजू चौधरी, मुकेश सिंह शेखावत, सरला चौधरी, ईश्वरी ज्ञानचंदानी, माया देवी, राजकुमार डिसानिया, जोगेंद्र सिंह कांगड़ा, प्रज्ञा रानी, ओमप्रकाश वैष्णव, कांता चौधरी, सरिता प्रजापत सहित सैंकड़ो की संख्या में शिक्षक मौजूद थे ।

Check Also

बीजेपी-कांग्रेस के लिए मायूसी के ये दाग अच्छे नहीं हैं..!

सन्तोष खाचरियावास @ अजमेर इस बार 400 पार… पीएम नरेंद्र मोदी ने अति आत्मविश्वास से …