Breaking News
Home / breaking / सैमसंग स्मार्टफोन में हुआ ब्लास्ट, यूजर ने वीडियो शेयर किया

सैमसंग स्मार्टफोन में हुआ ब्लास्ट, यूजर ने वीडियो शेयर किया

मुम्बई। सैमसंग के Galaxy-A सीरीज़ के स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है। एक यूजर ने Galaxy A20e फोन में ब्लास्ट होने का दावा करते हुए तस्वीरें शेयर कर अपना दुख जताया है। यूजर का कहना है कि फोन की बैटरी में स्पार्क होने के बाद यह फोन आग की लपटों से घिर गया।
यूजर कैलिफोर्निया के केंजी यानासे ने बताया कि ‘उनके सैमसंग स्मार्टफोन में पटाखों की तरह चिंगारी निकली और वह जलने लगा।’ फोन में ब्लास्ट होने के बाद यूजर ने इसका वीडियो भी बनाया, जोकि चार साल पहले 2016 में सामने आए Galaxy Note 7 डिवाइसिस में हुए ब्लास्ट के वीडियोज़ की तरह ही मिलता जुलता दिख रहा है। फिलहाल ब्लास्ट की वजह अभी तक कन्फर्म नहीं हुई है।
यूजर का कहना है कि फोन की स्क्रीन डैड हो गई थी इसी लिए उसने फोन के बैक पैनल को ओपन किया और इसे देखना शुरू किया। फोन अभी हाथ में ही था कि इसकी बैटरी में स्पार्किंग होने लगा जिसके बाद डिवाइस जलने लगा। उन्होंने फोन को किचन के पैन में रख दिया और डॉग बाउल से इस पर पानी फेंका लेकिन यह जलना बंद नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने फोन को घर से बाहर कर दिया क्योंकि घर के अंदर काला धुआ भर गया था और बदबू भी आने लगी थी।

सैमसंग का कहना है कि सैमसंग कंपनी Galaxy A सीरीज़ के स्मार्टफोन्स की क्वॉलिटी और यूजर्स की सेफ्टी पर भरोसा करती है। उन्होंने यूजर से सम्पर्क किया है और डिवाइस वापस लेने के बाद इसको लेकर आगे की जांच कर रहे हैं।

Check Also

9 लाख की सोने की चेन लेकर ग्राहक चंपत, ज्वैलर्स के उड़े होश

कुचामनसिटी. शहर के घाटी कुआं बाजार से ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवक …