Breaking News
Home / breaking / अखिल मेवाड़ नामदेव क्रिकेट प्रीमियर लीग का खिताब पुर ने जीता

अखिल मेवाड़ नामदेव क्रिकेट प्रीमियर लीग का खिताब पुर ने जीता


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। झीलों की नगरी उदयपुर  में  नामदेव टांक क्षत्रिय समाज और युवा समिति के तत्वावधान में अखिल मेवाड़ स्तर पर आयोजित नामदेव क्रिकेट प्रिमियर लीग-2 का खिताब पुर (भीलवाड़ा) की टीम ने जीता है। 8 व 9 सितम्बर को उदयपुर के फील्ड ग्राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता को लेकर समाज बन्धुओं में खासा उत्साह रहा।

इसमें 8 टीम भीलवाड़ा रॉयल चैलेंजर , पुर यंग इलेवन, शाहपुरा रॉयल्स , राजसमन्द रॉयल्स, यूनिक इलेवन , के&आर इलेवन , नामदेव इलेवन व रिम्मी सेल्स इलेवन ने हिस्सा लिया।

दूसरे दिन 9 सितम्बर को सेमीफाइनल व  फाइनल मैच खेले गए । प्रथम सेमीफाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स नामदेव युवा जाग्रति सन्स्थान भीलवाड़ा एवम राजसमन्द इलेवन टीमो के बीच खेला गया जिसमे रोमांचक खेल में रॉयल चैलेंजर्स भीलवाड़ा ने जीत हासिल की।


सेमीफाइनल का दूसरा मैच पुर यंग इलेवन एवम यूनिक इलेवन उदयपुर के बीच खेला गया   और पुर यंग इलेवन ने जीत हासिल की।
भोजनोपरान्त लीग का फाइनल मैच रॉयल चेंलेजर्स भीलवाड़ा एवम पुर यंग इलेवन के मध्य खेला गया । खेल बारिश के कारण बाधित रहा लेकिन खेल परिणाम के लिए मैच को पुनः आगे खेला गया और जिसमें पुर इलेवन टीम विजयी रही।

इनाम देकर बढ़ाया हौसला

NPL-2 के समापन समारोह में उदयपुर के समाजसेवी कैलाश चंद्र बुला (K &R टेलर्स ) ने अध्यक्षता की। सूरत से पधारे मुख्य अतिथि रमेश चंद्र नागी , रामनारायण तोलम्बिया, प्रदीप गोठवाल, भीलवाड़ा से किशन गोपाल छापरवाल , शिवप्रसाद बुलिया , कैलाश मेहर सहित अन्य समाज बन्धुओं की उपस्थिति में पारितोषिक वितरण हुआ।


कैलाश चन्द्र बुला एवं अतिथियों ने NPL-2 का प्रथम पुरस्कार फाइनल विजेता  यंग इलेवन पुर  (भीलवाड़ा) को 15000 रुपए नकद राशि , ट्रॉफी एवम प्रत्येक खिलाड़ी को मैडल तथा द्वितीय पुरुस्कार उपविजेता रॉयल चैलेंजर नामदेव युवा जाग्रति संस्थान भीलवाड़ा को 5000 रुपए नगद राशि, ट्रॉफी एवं प्रत्येक खिलाड़ी को मैडल देकर सम्मानित किया।

सूरत से पधारे अतिथियों ने भी विजेता, उपविजेता टीम को सूरत समाज की ओर से अलग से ट्रॉफी और खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इस आयोजन के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा में आयोजन समिति को एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया ।

अन्य पुरस्कार

NPL के प्रथम दिन के  मेन ऑफ द मैच
1- अरुण हरगण -रॉयल चैलेंजर्स -भीलवाड़ा
2-सूरज टेलर – राजसमन्द इलेवन
3-रोहित मोयल – पुर यंग इलेवन
4-देवेंद्र गोठवाल -यूनिक इलेवन ,उदयपुर
सेमीफाइनल के मेन आफ द मैच —
1-गिरिराज (विक्की)-रॉयलचैलेंजर्स ,भीलवाड़ा
2-प्रभाष टेलर -पुर यंग इलेवन।
फाइनल के मेन ऑफ द मैच -चन्द्रेश बुला पुर यंग इलेवन NPL क्रिकेट प्रतियोगिता के बेस्ट बॉलर  –गिरिराज ठाड़ा 7 विकेट 9 रन  सेमेमिफाइनल में औऱ बेस्ट बेट्स मेन –अरुण हरगण 89 रन  दोनों ही खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स नामदेव युवा जागृति संस्थान भीलवाड़ा को दिया गया । सर्वाधिक 12 में से 6 अवार्ड रॉयल चैलेंजर्स नामसेव युवा जाग्रति संस्थान भीलवाड़ा टीम के नाम रहे ।
सूरत एवं भीलवाड़ा से पधारे विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।


सूरत से पधारे अतिथियों ने आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं एवम NPL-2 के विजेता ,उपविजेता टीमों को ट्राफी और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीमो के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


NPL के आयोजन की सफल बनाने में सर्वश्री विनोद पोखरा अध्यक्ष-उदयपुर,  महेश वर्मा ,ओम प्रकाश ऊँटवाल , गोपाल गोठवाल ,मनीष पोखरा, शैलेन्द्र थुथगर, अशोक छापरवाल, नरेंद्र छापरवाल, संयोजक मुकेश नेहरिया, ओमप्रकाश नथिया, कुलदीप इडिवाल आदि का सहयोग रहा ।
अंत में सभी उपस्थित महानुभावों ने खेल ध्वज का अवतरण कर अगले आयोजन तक के लिए कैलाश चन्द्र बुला के हाथों में सौंपा। सभी ने स्नेहभोज कर भव्य आयोजन की स्मृतियों के साथ विदाई ली ।

यह भी पढ़ें

उदयपुर में नामदेव प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता-2 का आगाज

Check Also

27 अप्रैल शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 08.18 …