Breaking News
Home / breaking / बद्रीनाथ यात्रा फिर टलने के आसार, के पुजारियों ने लिखी चिट्ठी

बद्रीनाथ यात्रा फिर टलने के आसार, के पुजारियों ने लिखी चिट्ठी

 

चमोली। कोरोना कहर के कारण बद्रीनाथ धाम के दर्शन फिर टलने के आसार हो गए हैं। वहां के पुजारियों ने 8 जून से शुरू होने वाली यात्रा टालने का सुझाव दिया है। 

उत्तराखंड में चारों धाम- बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धान लगभग एक-डेढ़ महीने पहले खुल चुके हैं। वाबजूद इसके कोरोना संकट के चलते अभी भी श्रद्धालुओं को दर्शानार्थ अनुमति नहीं है। अब प्रशासन के द्वारा 8 जून से यात्रा को शुरू करने पर विचार किया जा रहा था लेकिन बद्रीनाथ के पुजारी ने यात्रा को 30 जून तक स्थगित करने का आग्रह किया है।

बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबुदिरी और अन्य पुजारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया को पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में सीएम और डीएम से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बद्रीनाथ की यात्रा को 30 जून तक स्थगित कर दिया जाए।

बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 24 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर खोले गए थे। साथ ही केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल और बद्रीनाथ के द्वार 15 मई को खोले गए थे। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ जह धाम के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं को दर्शनों का मौका न मिला हो।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …