Breaking News
Home / breaking / ग्वालियर सर्व नामदेव समाज कल रखेगा एकता की बुनियाद

ग्वालियर सर्व नामदेव समाज कल रखेगा एकता की बुनियाद

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। सर्व नामदेव समाज ग्वालियर नामदेव समाज ने एकता की नींव रखने के लिए 25 सितम्बर सामूहिक बैठक का आयोजन किया है। इसमें नामदेव समाज विकास परिषद मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव, महामंत्री जुगल किशोर नामदेव, कोषाध्यक्ष कैलाश नामदेव, रामकुमार नामदेव नर नरसिंहपुर, जितेन्द्र नामदेव गंज बासौदा, मनोज नामदेव पठारी होशंगाबाद सम्भाग कार्य प्रभारी शिरकत करेंगे।

add kamal
मनोज नामदेव पठारी ने बताया कि नामदेव समाज विकास परिषद मध्यप्रदेश 3315 समूचे मध्यप्रदेश में नामदेव समाज के समस्त घटकों, संगठनों, इकाइयों क्षेत्रीय व स्थानीय समितियों के एकीकरण करने पर जोर दे रही है। इसी कड़ी में ग्वालियर में प्रथम प्रयास किया जा रहा है। 25 सितम्बर को होने वाली बैठक आयोजित की जा रही है। जो नामदेव समाज एकता का भविष्य निर्धारित करेगी।

namdev-news-com

नामदेव समाज विकास परिषद मध्यप्रदेश 3315 के मुख्य संरक्षक अवध नारायण नामदेव व प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नामदेव मैहर के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में नामदेव समाज एकीकरण का कार्य संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ग्वालियर संभाग की प्रथम बैठक ग्वालियर के फूलबाग अंबेडकर चौक के पास मानस भवन में रविवार सुबह 10 बजे होगी।

add

बैठक के पूर्व लिया जायजा

नामदेव समाज विकास परिषद मध्य प्रदेश का मध्य प्रदेश के 10 संभागों में एकता अभियान संचालित कर रही है। इसके प्रभारी कार्ययोजना पर सतत निगरानी कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में ग्वालियर संभाग प्रभारी जितेंद्र नामदेव गंज बासोदा ने ग्वालियर पहुंचकर स्वजातीय बंधुओं से सौजन्य भेंट की। इसमें बैठक संबंधी चर्चा की। वही श्रीमती दुर्गा नामदेव ने भोपाल में और दशरथ नामदेव गंज बासौदा ने इंदौर में स्वजातीय बंधुओं से मुलाकात कर आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।

 

संबंधित खबर पढऩे के लिए क्लिक करें

नामदेव एकता मिशन : समिति के लिए दें समर्थन goo.gl/PjGrB8

नामदेव एकता व वर-वधू परिचय सम्मेलन 26 नवम्बर से goo.gl/xFFsbQ

मध्यप्रदेश में होगा नामदेव समाज एकता का शंखनाद goo.gl/s9l1Sz

नामदेव समाज संस्थाओं की बैठक 16 अक्टूबर को बुलाने के प्रयास

goo.gl/Ih1hNW

Check Also

खुले आसमां तले काटनी पड़ी रही रातें, कैंप में रुके चारधाम तीर्थयात्रियों का हंगामा

ऋषिकेश। इस बार चार धाम यात्रा पटरी से उतर चुकी है। प्रशासनिक अधिकारियों की अदूरदर्शिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *