Breaking News
Home / breaking / छीपा राजेश पाटनेचा की अगुवाई में जीता राज्य स्तरीय कांस्य पदक

छीपा राजेश पाटनेचा की अगुवाई में जीता राज्य स्तरीय कांस्य पदक

न्यूज नजर डॉट कॉम

पाली। नामदेव छीपा समाज पाली के अध्यक्ष एवं जाने-माने टेनिस खिलाड़ी-कोच राजेश पाटनेचा के नेतृत्व में पाली ने उपलब्धि हासिल की है। 

जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पाली की टीम तीसरे स्थान रही। उसने कांस्य पदक जीता। टेनिस टूर्नामेंट में राजस्थान सहित दिल्ली की टीम 24 टीमों ने भाग लिया, जिनमें भारत के राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लिया।

इस मौके पर  भारतीय सीनियर टीम के कप्तान जगदीश तवंर ने छीपा राजेश पाटनेचा का खेलों में विशेष योगदान के लिए सम्मान किया। सरकार के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में शानदार कार्यक्रम हुआ। आगामी कैम्प के लिए चयन हुआ जो दिल्ली में आयोजित होगा।

पाटनेचा की इस उपलब्धि पर पाली नामदेव छीपा समाज,  नामदेव युवा समिति और नामदेव महिला मंडल ने खुशी जताई।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …