Breaking News
Home / breaking / नामदेव एकता मिशन : समिति के लिए दें समर्थन

नामदेव एकता मिशन : समिति के लिए दें समर्थन

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
बंधुओं कुछ दिनों से मन बड़ा विचलित है। समाज की अंदरुनी गतिविधियों से
समाज में एकता स्थापित हो, इसके वर्तमान प्रयास कहां तक सफल हो सकेंगे यह भविष्य के गर्भ में है, लेकिन संपूर्ण नामदेव एकता के लिए किए जा रहे प्रयासों में कैसे गति आए, यह समझ से परे होता जा रहा है। छोटे-छोटे नामदेव समाज मंडल, ग्रुप, समितियों को एक करने का प्रथम प्रयास गाडरवारा में राजेंद्र नामदेव के सान्निध्य, ज्वाला प्रसाद नामदेव की अध्यक्षता व मध्यस्तता में कई जिलों से आए अतिथियों की उपस्थिति में हुआ था। उसका भले ही परिणाम कुछ भी आंका गया हो लेकिन मध्यप्रदेश नामदेव समाज विकास परिषद को नई दिशा जरूर मिली है।

ramkumar namdev

उक्त आयोजन के बाद पूरे मध्यप्रदेश ही नहीं पूरे देश में किए गए प्रयासों की बहुत प्रशंसा हुई ।
इसी आयोजन से समाज ने सशक्त विकास परिषद की कल्पना को साकार करने की दिशा कदम बढ़ाने की जरूरत महसूस की जो अच्छा संकेत है।

इसके लंबे समय बाद गंजवासौदा नामदेव विकास परिषद ने संपूर्ण घटक नामदेव समाज एकता व विकास का आगाज किया जिसका सभी जगह समर्थन मिला व पूरे देश में उसकी लहर सी आ गई। जगह-जगह एकता के शंखनाद की तारीखों की घोषना होने लगी तथा कार्यक्रम आयोजित होने लगे।

अब जिम्मेदारी मध्यप्रदेश की ज्यादा बढ ज़ाती है कि हम समाज को हरसंभव एकता का परिचय दे सके।

हालांकि इस मुहिम को अनुभवी बंधु स्वीकार करते हैं लेकिन कैसे हो, जरूर मार्गदर्शन करें।
बगैर आप सभी के आशीर्वाद के यह अभियान सफल हो गया तो अधूरा होगा।

namdev-news-com

मैं संपूर्ण नामदेव समाज से दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगता हंू यदि मैंने आप सभी का कभी जाने-अंजाने अनादर किया हो और निवेदन करता हूं कि संपूर्ण नामदेव एकता अभियान में अपना अनुभव जरूर दें। इस अभियान के संबंध में देश के वरिष्ठ बुद्धिजीवियों से फोन पर मैंने मार्गदर्शन मांगा है। 16 अगस्त से 17 सितम्बर के बीच सैकड़ों बंधुओं, बुजुर्गों व युवाओं से फोन पर सम्पर्क किया। कुछ भाइयों से सम्पर्क नहीं हो सका फिर भी ग्रुपों में वार्तालाप से उनका आशीर्वाद मिलता रहा है।

add

बंधुओं, अधिकांश समाजनिष्ठों ने बताया कि इसके लिए एक समिति बनाकर समिति के मार्गदर्शन में कार्यक्रम निर्धारित कर इस कार्य को समाज को समर्पित करें। इसका श्रेय किसी को न दिया जाए। यह संपूर्ण समाज का श्रेयात्मक कार्य हो, ऐसे प्रयास करें। आप सभी का आदेश पालन करते हुए संपूर्ण समाज एकता अभियान संत शिरोमणि नामदेव महाराज को साक्षी मानकर समाज को समर्पित करते हुए हृदय से प्रणाम करता हं। अभियान के लिए समिति बनाने के लिए अपना नाम, स्थान व मोबाइल नंबर लिखते जाए। इस समिति में 18 वर्ष से ऊपर सदस्य होंगे।
-रामकुमार नामदेव नर, नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश

 

 

संबंधित खबर पढऩे के लिए क्लिक करें

नामदेव समाज संस्थाओं की बैठक 16 अक्टूबर को बुलाने के प्रयास

goo.gl/Ih1hNW

नामदेव एकता व वर-वधू परिचय सम्मेलन 26 नवम्बर से

goo.gl/xFFsbQ

Check Also

18 मई शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा खास, पढ़ें आज का राशिफल

      वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *