Breaking News
Home / breaking / नामदेव छीपा समाज बन्धुओं से संगठन से जुड़ने का आह्वान

नामदेव छीपा समाज बन्धुओं से संगठन से जुड़ने का आह्वान

न्यूज नजर डॉट कॉम
पाली। पाली नामदेव छीपा समाज की बेैैठक
रविवार को प्यारा चौक स्थित श्याम जी मन्दिर में हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रान्तीय महासभा राजस्थान के अध्यक्ष अशोक गोठरवाल, महामंत्री रामस्वरूप खंडेलवाल,  प्रान्तीय मंत्री चन्द्र दीप मेडतवाल, संगठन मंत्री प्रान्तीय एच एल नामा (कोटा) व जयपुर जिला हितकारी शहर अध्यक्ष दिलीप छीपा थे।
बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष गोठरवाल ने पाली समाज के समाज बन्धुओं को सम्बोधित किया और संगठन की बात कही व अन्य विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
 साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से पूरण परमार को पाली जिला हितकारी संगठन का अध्यक्ष, राजेश को सचिव व युवा प्रतिनिधि लक्षमण डुंगरी को मनोनीत किया। उन्हें संगठन बनाने का कहा। प्रान्तीय अध्यक्ष ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपत दिलाई।
 इस अवसर पर पाली नामदेव छीपा समाज की ओर से सभी अतिथि गण का साफा, माला व श्रीफल से बहुमान किया गया। इससे पूर्व अध्यक्ष व सभी अतिथि ने ठाकुरजी की आरती की।
  साथ ही प्रान्तीय अध्यक्ष ने पाली नामदेव छीपा समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने नामदेव छीपा समाज बन्धुओं को समाज संगठन से बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान पर भी चर्चा की। आज के इस कार्यक्रम में बारिश होने के बावजूद काफी संख्या में समाज बन्धुओं ने हिस्सा लिया।
बैठक में रूपचन्द खमायचा, ब्रजमोहन गेहलोत, ज्योति पंवार, प्रवीण पवांर, रितेश गेहलोत, राजा बाबु,  लक्षमण डुंगरी, किशोर डुंगरी, श्याम पाटनेचा, विक्रम परमार, भंवर खमायचा, दिनेश खमायचा, भाविक छीपा आदि समाज बन्धुओं की उपस्थिति में पाली समाज अध्यक्ष छीपा राजेश पाटनेचा ने आभार प्रकट किया।

Check Also

महिला थाने का सहायक उप निरीक्षक 15000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

टोंक/कोटा। राजस्थान में कोटा से गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को टोंक के महिला …