Breaking News
Home / मध्यप्रदेश / अतिथि शिक्षकों का जनांदोलन शुरू, भोपाल में जुटेंगे 70 हजार शिक्षक

अतिथि शिक्षकों का जनांदोलन शुरू, भोपाल में जुटेंगे 70 हजार शिक्षक

namdev news1
भोपाल। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के आह्वान पर प्रदेशभर में अतिथि शिक्षकों के जन आंदोलन का आगाज सोमवार को हो चुका है। प्रदेश में एक ओर तो शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है, वहीं अतिथि शिक्षकों की ओर से इसका बहिष्कार किया जा रहा है। मंगलवार से सभी अतिथि शिक्षक हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे।

संघ की बैठक में सभी जिलाध्यक्षों की सहमति से हुए इस निर्णय के चलते प्रदेशभर के अतिथि शिक्षकों का आंदोलन शुरू हो गया है। संघ पदाधिकारियों का कहना है कि हम सरकार को आज तक अपना मानते रहे है लेकिन सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार करती रही है। उन्होंने कहा कि 11 सिंतबर को नगरीय अध्यक्ष प्रतिनिधियों व भाजपा मण्डल अध्यक्ष को ज्ञापन व समर्थन पत्र सौंपा जाएगा एवं 18 सितंबर को समस्त जिलों में अपने विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला संघ प्रचारक को भी ज्ञापन व समर्थन पत्र सौंपा जाएगा।

पदाधिकारियों ने बताया कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक यह जन आंदोलन सतत जारी रहेगा। 30 सितंबर से दो अक्टूबर तक तीन दिवसीय आंदोलन में 70 हजार अतिथि शिक्षक हर हाल में भोपाल पहुंचेंगे।

Check Also

शारीरिक संबंध बनाने से महिला ने मना किया तो गला घोंटकर कर दी हत्या

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत जमुनिया टोला में 13 मार्च को वार्ड क्रमांक 5 में किराए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *