Breaking News
Home / breaking / मुस्लिमों ने उतारी भोलेनाथ की आरती, भजन भी गाए

मुस्लिमों ने उतारी भोलेनाथ की आरती, भजन भी गाए

दतिया। स्टेडियम ग्राउंड में चल रहे पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम में शनिवार को हिंदुओं के साथ ही मुस्लिमों ने भी भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की आरती उतारकर साम्प्रदायिक सौहाद्र की मिसाल पेश की। इतना ही नहीं, मुस्लिम महिला पुरुषों ने शिव महिमा के गीत भी गाए। जिसने भी यह दृश्य देखा, वह अभिभूत हो उठा।

महाआरती में जनसम्पर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, राहत अली जैदी, अशफाक खान, सत्तार बाबा, श्रीमती बॉबी खान, तारिक किलेदार, डाॅ. सलीम कुरैशी, इकवाल खान, गुडडू कुरैशी, एसएन अली, वहीद खान, काले खां, रसीद खां, अफजल खां, इशान खान आदि मौजूद रहे।

एक करोड़ 27 लाख से ज्यादा शिवलिंग बनाए

शनिवार सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक भक्तों ने एक करोड़ 27 लाख से ज्यादा शिवलिंग बनाए। शिवलिंग बनाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इतनी ज्यादा थी कि मिट्टी के ढेर पर मिट्टी लूटने की होड़ सी लग गई। महिलाएं श्रद्धा से शिवलिंग बना रही थीं।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …