Breaking News
Home / breaking / आदर्श शिक्षक थे संतोष नामदेव, हमेशा याद आएंगे

आदर्श शिक्षक थे संतोष नामदेव, हमेशा याद आएंगे

khemraj nama solanki add
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) के तेंदूखेड़ा सागोनी निवासी प्रतिष्ठित शिक्षक संतोष नामदेव का गुरुवार को हृदयगति रुकने से निधन हो गया। इससे समाज में शोक की लहर दौड़ गई। सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व वाले संतोष नामदेव आदर्श शिक्षक थे। वह सहायक शिक्षक के रूप में पीपरवानी ढिलवार में कार्यरत थे। उनकी अंतिम यात्रा में पूरे नामदेव समाज सहित अन्य सभी समाजों के लोगों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

santosh namdev
संतोष नामदेव के दो पुत्र सौरभ व सुलभ हैं तथा एक पुत्र कीर्ति नामदेव है। वह जगदीश नारायण, गोपीचंद्र, रविशंकर नामदेव के छोटे भाई थे। उनके निधन से परिजन के साथ ही समाज को भी अविस्मरणीय क्षति पहुंची है। दु:ख की इस घड़ी में नामदेव समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव ने टेलीफोन पर शोक संतप्त परिजन ने बात कर ढाढस बंधाया।

add1

Check Also

अयोध्या में श्री रामलला मंदिर की प्रतिष्ठा दोबारा की जाएगी : शंकराचार्य

अलवर। जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा दोबारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *