Breaking News
Home / breaking / 5 दिन में 2 बड़े हादसे : रेलवे बोर्ड के चेयरमैन मित्तल ने दिया इस्तीफा

5 दिन में 2 बड़े हादसे : रेलवे बोर्ड के चेयरमैन मित्तल ने दिया इस्तीफा

 

 

नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए.के.मित्तल ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले एक हफ्ते में हुए दो बड़े रेल हादसों से इस इस्तीफे को जोड़कर देखा जा रहा है।

मित्तल ने अपना इस्तीफा रेल मंत्री को सौंप दिया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।

इन हादसों को लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु पर भी खासा दबाव है। विरोधियों ने उनका इस्तीफा मांगा है। देखना है कि बात मित्तल की बलि पर ही ठंडी हो जाती है या प्रभु भी इस्तीफा देते हैं या नहीं।

मालूम हो कि मुजफ्फरनगर के पास शनिवार को खतौली में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों घायल हो गए थे। 5 दिनों में दूसरा रेल हादसा, औरेया में कैफियत एक्सप्रेस के 9 कोच डीरेल, 21 घायल हो गए।

Check Also

महिला थाने का सहायक उप निरीक्षक 15000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

टोंक/कोटा। राजस्थान में कोटा से गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को टोंक के महिला …