Breaking News
Home / breaking / रिलायंस जियो के फ्री मोबाइल की बुकिंग शुरू, एप ठप, वेबसाइट क्रेश

रिलायंस जियो के फ्री मोबाइल की बुकिंग शुरू, एप ठप, वेबसाइट क्रेश

मुम्बई। रिलायंस जियो के फ्री मोबाइल इंटेलीजेंट मोबाइल की गुरुवार से बुकिंग शुरू हो गई है। लेकिन प्री-बुकिंग के इच्छुक ग्राहकों को निराशा हाथ लग रही है। कंपनी ने प्री-बुकिंग का वक्त साढ़े पांच बजे बताया था लेकिन माय जियो एप और रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट ने पहले ही काम करना बंद कर दिया।


माय जियो एप खुलने के बाद अगले पेज तक नहीं पहुंच रही है। इसके अलावा प्री बुकिंग का विकल्प भी नहीं दिख रहा है। वहीं, रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर कंटेंट एरर का मैसेज शो हो रहा है। जियोफोन की ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए यही दो प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं। ऐसे में लोगों को निराश होने पड़ रहा है।

Check Also

महिला थाने का सहायक उप निरीक्षक 15000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

टोंक/कोटा। राजस्थान में कोटा से गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को टोंक के महिला …