Breaking News
Home / कोटा / दुकान में भरा था ‘बारूद’, नगर निगम चेता

दुकान में भरा था ‘बारूद’, नगर निगम चेता

maches box

माचिस के कार्टूनों से भरी दुकान खाली कराई
कोटा। नगर निगम की टीम ने जीएम प्लाजा मार्केट में एक चाय की दुकान में बड़ी मात्रा में रखे माचिस के कार्टूनों को सूचना मिलने पर तत्काल हटवाया। बिना सुरक्षा इंतजामात के भारी तादाद में रखे माचिस स्टॉक से आग लगने की आशंका थी। अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि क्षेत्र के कुछ व्यापारियों ने उन्हें सूचित किया कि जीएम प्लाजा मार्केट स्थित संजय टी स्टाल की दुकान में बड़ी मात्रा में माचिस के कार्टून रखे हुए हैं और अग्निकांड का खतरा बना हुआ है। इससे पूरे मार्केट को नुकसान हो सकता है।
अग्निामन अधिकारी अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और संबंधित दुकान के मालिक को बुलवाया। दुकान खुलवा कर जांच की तो शिकायत सही पाई गई। पूरी दुकान ज्वलनशील माचिस के कार्टूनों से भरी हुई थी। उन्होंने दुकानदार को तत्काल माचिस के कार्टून हटा कर दुकान खाली करने को कहा। इस पर कुछ घंटों में ही माचिस के कार्टून दुकान से हटा लिए गए।

Check Also

VIDEO : बारातियों की तरह बैंड-ढोल और लाइट उठाने वालों की भी खातिरदारी

आखातीज के अबूझ सावे पर अजमेर में एक शादी बनी मिसाल अजमेर। आखातीज जैसे अबूझ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *