Breaking News
Home / breaking / भारत बंद के मद्देनजर पंजाब में सीबीएसई की परीक्षा स्थगित

भारत बंद के मद्देनजर पंजाब में सीबीएसई की परीक्षा स्थगित

नई दिल्ली।  पंजाब में दो अप्रेल को होने वाली केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा भारत बंद के मद्देनजर स्थगित कर दी गई है।

सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा ने बताया कि पंजाब के स्कूली शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने आज सीबीएसई से कानून व्यस्था के मद्देनज़र दो अप्रैल होेने वाली परीक्षा स्थगित किए जाने का अनुरोध किया।

इस पर सीबीएसई ने परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया। चंडीगढ़ और देश के अन्य भागों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम और रूपरेखा के अनुसार ही होगी। स्थगित की गई परीक्षा की तिथि की घोषणा नई तारीख तय होने के बाद में की जाएगी।

Check Also

27 अप्रैल शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 08.18 …