Breaking News
Home / breaking / VIDEO : जनसुनवाई में SDM साब ने खोया आपा, ग्रामीण को जमकर पीटा

VIDEO : जनसुनवाई में SDM साब ने खोया आपा, ग्रामीण को जमकर पीटा

 

 

करौली। जिले के टोडाभीम एसडीएम (RAS) जगदीश आर्य जनसुनवाई के दौरान तैश में आ गए। उन्होंने व उनके साथ एक अन्य कार्मिक ने मिलकर एक ग्रामीण को बेरहमी से सबके सामने पीट दिया। उनका कहना था कि वह ग्रामीण शिविर में शरारत कर रहा था।

पिटाई की इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने एसडीएम को बर्खास्त व गिरफ्तार करने की मांग की है।

 

देखें वीडियो

 
मामला कमालपुर गांव में आयोजित न्याय आपके द्वार शिविर का है। अटल सेवा केंद्र में आयोजित शिविर में प्रकाश मीणा नामक ग्रामीण कमालपुर में सड़क पर कीचड़ की समस्या लेकर आया तो किसी बात पर एसडीएम आपा खो बैठे और उन्होंने एवं उनके कार्मिकों ने प्रकाश को पीटना शुरू कर दिया।
लात-घूसों के साथ ही गालियां भी दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जनता के वोट लेने के लिए राज्यभर में ऐसे शिविर लगाए जा रहे हैं। अब शिविर में फरियादी के साथ उपखंड अधिकारी जैसा अधिकारी ऐसा बर्ताव करेगा तो आगामी चुनावों में वसुंधरा सरकार का क्या हाल होगा, यह समझा जा सकता है।

Check Also

27 अप्रैल शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 08.18 …