Breaking News
Home / breaking / सन्त नामदेव की जाति ‘धोबी’ बताने से भड़का आक्रोश, रैली निकाल सौंपा ज्ञापन

सन्त नामदेव की जाति ‘धोबी’ बताने से भड़का आक्रोश, रैली निकाल सौंपा ज्ञापन

दमोह। दिल्ली के एक प्रकाशन की पाठ्य पुस्तक में सन्त नामदेव की जाति धोबी बताए जाने से देशभर के नामदेव समाज में गहरा आक्रोश है। नामदेव समाज दमोह ने मंगलवार को रैली निकालकर जिला को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रकाशक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
 नामदेव समाज की बैठक संत नामदेव मंदिर बेलाताल टापू दमोह में हुई। इसमें एस एस पब्लिकेशन 58/18 दिल्ली 06 द्वारा संत शिरोमणि नामदेव को  ” धोबी ” जाति का बताए जाने की घोर निंदा करते हुए सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
इसके उपरान्त ज़िले की सभी तहसीलों से आए नामदेव समाज बंधुओं सहित युवाओं एवं माताओं बहनों ने पैदल रैली निकाली और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की। सजे बाद ज़िला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम विरोध स्वरूप ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया।
सभी उपस्थित समाज बंधुओं का आभार संतोष नामदेव फोटोग्राफर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन युवा नेता राजू नामदेव ने किया।

Check Also

29 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …