Breaking News
Home / breaking / रिजल्ट में देरी से बीएड में नहीं ले सका प्रवेश, क्षुब्ध होकर करने लगा आत्मदाह

रिजल्ट में देरी से बीएड में नहीं ले सका प्रवेश, क्षुब्ध होकर करने लगा आत्मदाह

 

अलवर। राजस्थान में अलवर के मत्स्य यूनिवर्सिटी में परिणाम को लेकर एक छात्र ने आत्मदाह करने का प्रयास किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मालाखेड़ा के नवलपुरा निवासी छात्र अमित कुमार ने आज उपकुलपति के चैंबर के सामने अपने ऊपर तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद यूनिवर्सिटी के गार्ड और पुलिस ने उसे रोक लिया। छात्र के पास से कुलपति के नाम लिखा एक पत्र भी मिला हैं।

 

अमित कुमार बीएससी द्वितीय वर्ष में बैक का रिजल्ट नहीं आने से बीएड के प्रवेश में वंचित रह गया तथा इससे दुखी होकर उसने यह कदम उठाया। छात्र ने पत्र में लिखा कि उसने विश्वविद्यालय प्रशासन से भी संपर्क किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।

उसने कहा कि वह किसान का बेटा है और उसका परिणाम नहीं आने से वह बीएड के प्रवेश से वंचित हो गया अब वह कुछ भी कर सकता है, जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की होगी।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही शीघ्र परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर करीब पन्द्रह छात्रों ने यूनिवर्सिटी की दूसरी मंजिल पर चढ़ गए, जिन्हें बाद में पुलिस ने समझाकर नीचे उतारा था। रिजल्ट घोषित नहीं होने से सैकड़ों बच्चे बीएड में प्रवेश लेने से वंचित रह गए।

Check Also

VIDEO : बारातियों की तरह बैंड-ढोल और लाइट उठाने वालों की भी खातिरदारी

आखातीज के अबूझ सावे पर अजमेर में एक शादी बनी मिसाल अजमेर। आखातीज जैसे अबूझ …