Breaking News
Home / breaking / इंडिगो के विमान में भरा धुआं, कोलकाता में आपात लैंडिंग

इंडिगो के विमान में भरा धुआं, कोलकाता में आपात लैंडिंग

जयपुर/नई दिल्ली। निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो के जयपुर से कोलकाता जा रहे विमान में लैंडिंग से कुछ देर पहले धुआं भर गया जिसके बाद आपात स्थिति की घोषणा करते हुए विमान को कोलकाता में सुरक्षित उतार लिया गया।

विमान में 136 यात्री सवार थे। सभी को आपात दरवाजे से सुरक्षित उतारा गया। यात्रियों द्वारा बनाये गये वीडियो में विमान के केबिन में धुआं साफ दिख रहा है तथा केबिन क्रू फायर एक्स्टिंग्विशर हाथ में लिए हुए हैं।

यह एयरबस का ए-320 निओ विमान था जिसके इंजन में पहले खराबी की शिकायतें आती रही हैं। एयरलाइन के बयान में हालांकि कहा गया है कि इस विमान में किसी प्रकार की खराबी की पहले कोई शिकायत नहीं आई थी।

उड़ान संख्या 6ई-237 सोमवार की रात जयपुर से कोलकाता जा रही थी। इंडिगो ने कहा कि केबिन में धुएं की आशंका के बाद विमान को कोलकाता में आपात स्थिति में उतारा गया। सभी यात्री तथा चलाक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

Check Also

26 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …