Breaking News
Home / breaking / आज देशभर में धूमधाम से मना रहे सन्त नामदेव ज्ञानोदय दिवस

आज देशभर में धूमधाम से मना रहे सन्त नामदेव ज्ञानोदय दिवस

न्यूज नजर डॉट कॉम

वापी। सन्त शिरोमणि नामदेव महाराज का ज्ञानोदय दिवस आज देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। कई जगह संतजी की शोभयात्रा निकाली जाएगी। समाजबंधु एक जगह एकत्र होकर विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन करेंगे।
श्री विट्ठल नामदेव राजस्थान छीपा समाज दमण (यूटी) दक्षिण गुजरात के तत्वावधान में 10 फरवरी को सन्त नामदेव ज्ञानोदय दिवस एवं बसंत पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव का आयोजन वापी में नामधा रोड पर जनसेवा हॉस्पिटल के सामने स्थित रामदेवजी मन्दिर में किया जाएगा। इस मौके पर समाज संस्था के चुनाव भी होंगे।

इसी तरह भीलवाड़ा में श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान के तत्त्वावधान में 10 फरवरी को सन्त नामदेव ज्ञानोदय दिवस एवं बसन्त पंचमी महोत्सव 10 फरवरी को विद्युत नगर स्थित सन्त नामदेव भवन में मनाया जाएगा।
अध्यक्ष शिव प्रकाश बुलिया ने बताया कि सुबह नाश्ते के साथ ही भगवान का अभिषेक व हवन होगा। दोपहर 12.15 बजे तक शाम 4 बजे तक जलेबी रेस, चम्मच रेस, चेयर रेस व मेहंदी प्रतियोगिता होगी।

शाम 4 बजे से अनाथ, असहाय को सहायता एवं मेधावी छात्र/छात्राओं का पारितोषिक वितरण होगा। इसके बाद शाम को सामूहिक स्नेहभोज होगा।

रायपुर छत्तीसगढ़ में ज्ञानोदय दिवस समारोह श्री सुरेश्वर महादेव पीठ सेल्स टैक्स कॉलोनी मोड़, कचना रोड, शंकर नगर रायपुर में आयोजित होगा। सभी समाजबंधुओं से आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया गया है।

अजमेर में पड़ाव स्थित सन्त कंवरराम धर्मशाला में समाज का सामूहिक स्नेह भोज होगा। यह भोज सशुल्क रहेगा।

Check Also

अजमेर में मस्जिद में सो रहे मौलवी की हत्या, मुस्लिमों में रोष

अजमेर। रामगंज थाना क्षेत्र के कंचन नगर में स्थित मस्जिद में हुए एक हमले में …