Breaking News
Home / breaking / मालगाड़ी की टक्कर से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 11 यात्री घायल

मालगाड़ी की टक्कर से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 11 यात्री घायल

 

भुवनेश्वर। ओड़िशा के कटक जिले में गुरुवार सुबह सलागांव के पास लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को पीछे से आ रही एक मालगाडी ने टक्कर मार दी जिससे ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गये और 11 यात्री घायल हो गये। घायलों में पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।

पूर्व तट रेलवे (ईसीओआर) मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जे.पी. मिश्रा ने मीडिया को जानकारी दी है। उन्होंने बताया यह हादसा सलागांव और निर्गुन्डी के बीच में घने कोहरे की वजह से सुबह करीब सात बजे के लगभग हुआ। माल गाड़ी के गार्ड वैन से टकराने के कारण लोकमान्य तिलक एक्सप्रेसके आठ डिब्बे पटरी से उतर गए।

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गयी है और सभी घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होेंने बताया कि घटना स्थल पर अत्यधिक कोहरा छाये हाेने के कारण बचाव अभियान में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बचाव अभियान में सहायता करने के लिए स्थानीय गांव के निवासियों का आभार जताया है।

ईसीओआर ने घायलों का पता लगाने के लिए उनके परिजनों के लिए ने 18003457401/402 और भुवनेश्वर स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर – 0674-1072, पुरी -06752-1072 जारी किया है।

हादसे की वजह से भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस 12800, पुरी-राउरकेला पैसेंजर 58132, दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस 18426, धनबाद-भुवनेश्वर राज्यरानी एक्सप्रेस 12831 और तलचर-पुरी मेमू 68413 के मार्ग पर परिवर्तन किया गया है।

Check Also

 12 मई रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, पंचमी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …