Breaking News
Home / breaking / भोजन बांटने की आड़ में कार से बेच रहा था गुटखा, अरेस्ट

भोजन बांटने की आड़ में कार से बेच रहा था गुटखा, अरेस्ट

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को लॉकडाऊन के दौरान भोजन बांटने की आड़ में गुटखा, तम्बाकू बेचते और अन्य एक व्यक्ति को अफवाह फैलाने आरोप में गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने आज बताया कि शुक्रवार शाम को लॉकडाऊन में गश्त के दौरान शहर में एक कार को रोका तो चालक ने भोजन बांटने का परमिट दिखाया, लेकिन तलाशी ली तो कार में गुटखा, तम्बाकू के पैकेट भरे मिले जिन्हें वह शहर के अंदरूनी हिस्सों के दुकानदारों को देने जा रहा था।

 

उन्होंने बताया कि सारे पैकेट एक्सपायरी डेट के थे। पुलिस ने कार एवं माल जप्त करके चालक शिव लहरी विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को ही शम्भुपुरा थाना पुलिस ने कोरोना को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप पर अफवाह फैलाने पर सावा निवासी देवीलाल तेली को ग्रुप एडमिन सलीम कुरैशी की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।

Check Also

थानेदार के नाम पर घूस लेते पुलिस कांस्टेबल अरेस्ट

डूंगरपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के पुलिस कांस्टेबल …