Breaking News
Home / breaking / इस गांव में 50 सालों में एक भी बच्चा नहीं जन्मा, फिर भी बढ़ रही है आबादी, जानिए कैसे

इस गांव में 50 सालों में एक भी बच्चा नहीं जन्मा, फिर भी बढ़ रही है आबादी, जानिए कैसे

add kamal

हमारा देश अजब-गजब मान्यताओं से भरा पड़ा है। कई टोटके, आशंकाएं, शगुन-अपशगुन से गुंथी है हमारी जिंदगी। आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बता रहे हैं जहां पिछले 50 सालों में एक भी बच्चा नहीं जन्मा, फिर भी गांव की आबादी बढ़ रही है। जी हां, यह मुमकिन है।

baby

मध्यप्रदेश में भोपाल से करीब 70 किमी की दूरी पर राजगढ़ का सांका जागीर गांव में ग्रामीणों का मानना है कि अगर बच्चा गांव की सीमा के अंदर पैदा होगा तो या तो उसकी मौत हो जाएगी या फिर वह शारीरिक रूप से निशक्त हो जाएगा। पिछले 50 सालों से ग्रामीण इस आशंका से जूझ रहे हैं।

keva bio energy card-1

यह निकाला तोड़
गांव में जब भी किसी गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होती है तो उसे गांव की सीमा से बाहर ले जाते हैं। सीमा के बाहर ग्रामीणों ने एक कमरा बनवा रखा है, जहां प्रसव कराया जाता है। सुरक्षित प्रसव के कुछ घण्टे बाद जच्चा बच्चा को गांव की सीमा में प्रवेश कराकर घर पहुंच दिया जाता है। इस तरह बच्चे का जन्म गाँव में तो नहीं होता लेकिन गांव की आबादी जरूर बढ़ जाती है। वाकई है ना अजब मान्यता।

 

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …