Breaking News
Home / breaking / रहस्य : यहां अपने आप धीमी हो जाती है ट्रेन

रहस्य : यहां अपने आप धीमी हो जाती है ट्रेन

add kamal

आज हम आपको एक ऐसे चमत्कारी हनुमान मंदिर के बारे में बताते हैं जिसके पास आते ही ट्रेन की स्पीड अपने आप कम हो जाती है। खुड़ लोको पायलट हैरत में पड़ जाते हैं कि आखिर ट्रेन धीमी क्यों हो गई। सवारियां हनुमान जी के जयकारे लगाने लगती हैं।

IMG_20170307_140014IMG_20170307_14003014-03-05-images

जी हां, यह चमत्कारी मंदिर है श्री सिद्धवीर खेड़ापति हनुमान मंदिर। यह मंदिर रतलाम-भोपाल रेलवे ट्रेक के बीच बोलाई स्टेशन से करीब 1 कि.मी. दूर है।

मंदिर करीब 600 साल पुराना है। प्रारम्भ में जब यहां ट्रेनों की गति कम होती थी तो कोई समझ नहीं पाता था। फिर जब इसे हनुमान जी का चमत्कार माने जाने लगा तो हरतरफ इसी के चर्चे होने लगे।

बताया जाता है कि इसे अन्धविश्वास साबित करने के लिए एक बार एक पायलट ने ट्रेन की स्पीड अपने आप कम होने के बावजूद वापस तेज कर दी तो आगे दूसरी ट्रेन से उसका एक्सीडेंट हो गया।

प्रतिमा अदभुत

इस मंदिर की प्रतिमा को अदभुत माना जाता है। पुजारी के अनुसार हनुमान जी की इस प्रतिमा के बाएं बाजू पर गणेश जी विराजित हैं । इस प्रतिमा के दर्शन से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

 

यह भी पढ़ें

बजरंग बली की मूर्ति से टपक रहे आंसू

http://www.newsnazar.com/international-news/बजरंग-बली-की-मूर्ति-से-निक

 

 

Check Also

99 बच्चों को ले जा रहे पांच मौलवी गिरफ्तार, बिहार से बस में ले जा रहे थे सहारनपुर

लखनऊ। बिहार के विभिन्न जिलों से 99 बच्चों को बस से सहारनपुर ले जा रहे …