Breaking News
Home / अजमेर / विजयवर्गीय समाज के रामचरण जयंती समारोह में गूंजे भजन-गीत

विजयवर्गीय समाज के रामचरण जयंती समारोह में गूंजे भजन-गीत

IMG_20170211_105142

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर । रामस्नेही संप्रदाय के आद्याचार्य स्वामी श्री रामचरणजी महाराज की 297 वीं जयंती अजयमेरु प्रदेश विजयवर्गीय महिला मंडल के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।

add kamal

अजयमेरु प्रदेश मंडल सचिव शारदा विजयवर्गीय ने बताया कि विजयवर्गीय समाज के आराध्य देव श्री रामचरणजी महाराज की जयंती शुक्रवार को बापूनगर स्थित विजयवर्गीय धर्मशाला में धार्मिक आयोजन सहित धूमधाम एवम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

IMG_20170211_105156

प्रदेश सांस्कृतिक सचिव अमिता अशोक वोरा के अनुसार कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी ने रामचरण जी महाराज की तस्वीर पर माला चढ़ा कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

IMG_20170211_105118

इस अवसर पर श्रीमती गांधी ने कहा कि राम नाम का जाप चमत्कारिक है, जो भी जपता है सुखद अनुभूति मिलती है। वैसे भी सबसे सरल और श्रेष्ठ भक्ति मार्ग भगवान के नाम का सुमरिन मन गया है।

कार्यक्रम संयोजक पुष्पा विजय ने बताया कि इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा भजन, कीर्तन, रामधुनी एवम अन्य धार्मिक आयोजन हुए। महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुति दी। कीर्तन किया गया । महिलाओं ने भजनों पर झूमते हुए कार्यक्रम का आंनद लिया ।

keva bio energy card-1

राजगढ़ मध्यप्रदेश से पधारी रश्मि विजय ने गुरु महिमा की व्याख्या करते हुए गुरु का महत्व बताया। तत् पस्चात प्रसाद वितरित किया गया । अंत में संध्या विजयवर्गीय ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर कृष्णा विजय, राजेश्वरी बीजावत, रासबिहारी अग्रवाल, अशोक मित्तल, सतीश विजय, भुवनेश्वर प्रसाद माथुर,राजेंद्र गांधी , हीरा लाल बीजावत सहित अन्य मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें

विजयवर्गीय महिला मंडल ने मनाया फागोत्सव

http://www.newsnazar.com/rajasthan/विजयवर्गीय-महिला-मंडल-ने

Check Also

VIDEO : जैनाचार्य सुनील सागर RSS कार्यकर्ताओं संग पहुंचे अढाई दिन का झोपड़ा, मुस्लिमों ने किया विरोध

हमारा सांस्कृतिक गौरव पुनर्स्थापित होना चाहिए अजमेर। जैनाचार्य सुनील सागर जी महाराज ने मंगलवार सुबह राष्ट्रीय …