Breaking News
Home / breaking / रामदेवरा जातरूओं के लिए भंडारा 15 अगस्त से होगा शुरू

रामदेवरा जातरूओं के लिए भंडारा 15 अगस्त से होगा शुरू


अजमेर। भाद्रपद मास में रामदेवरा जातरूओं के लिए नि:शुल्क भोजन वयवस्था के लिए जोगणिया धाम पुष्कर के श्रद्धालुओं की ओर से वर्ष 2007 से हर साल भंडारा चलाया जा रहा है। इस वर्ष 11 वें भंडारे का शुभारंभ 15 अगस्त को होगा। भंडारे का शुभारंभ अजमेर के प्रसिद्ध उद्योगपति हेमंत भाटी बाबा रामदेव जी आरती व ध्वजा चढ़ाकर करेंगे।


जोगणिया धाम के संस्थापक ज्योतिषी भंवरलाल ने बताया कि इस अवसर पर महेन्द्र विक्रम सिंह बाघसुरी, इन्दर सिंह चौहान केसरिया कॉम्प्लेक्स अजमेर, रिटायर एडिशनल पुलिस अधीक्षक अजमेर रामदेव, रंजीत मलिक, एएसआई रामेश्वर लाल, संजय जोशी, महावीर शर्मा, प्रेम बिहारी मंत्री सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।

गत वर्ष के भंडारे की तस्वीरें

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …