Breaking News
Home / breaking / इस साल का पहला खग्रास चंद्रग्रहण आज

इस साल का पहला खग्रास चंद्रग्रहण आज

मुक्तसर। इस वर्ष का पहला खग्रास चंन्द्रग्रहण पौष पूर्णिमा को 21 जनवरी सोमवार को सुबह 9: 04 बजे से दोपहर 12:21 बजे तक दिखाई देगा।

यह खग्रास चंन्द्रग्रहण यूरोप के देशों में, मध्य एशिया (अफगानिस्तान के पूर्वी क्षेत्रों को छोड़कर) अफ्रीका के दक्षिणी तथा उत्तरी अमरीका और हिन्द महा सागर पर दिखाई देगा। यह जानकारी ज्योतिषाचार्य एवं कथावाचक पं.पूरन चन्द्र जोशी ने दी।

भारत में यह ग्रहण नहीं दिखाई देगा। भारतीय समयानुसार यह ग्रहण सुबह 9:04 बजे प्रारंम्भ होगा तथा दोपहर 12:21 बजे समाप्त होगा। खग्रास चंन्द्रग्रहण आस्ट्रेलिया, हैग्री, रोमानियां, बल्गारिया, सउदी अरब, इरान, इराक, तुर्की, अल्जीरिया,नाइजिरिया, पुर्तगाल, स्पेन, अर्जेन्टींना पेरू, कोलाम्बिया, मास्को, ग्रीनलेंड तथा रूस के पूर्वी हिस्से में भी दिखाई देगा।

Check Also

 15 मई बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, अष्टमी तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण मेष …