Breaking News
Home / ज्योतिष / 2016 में होगी खास खगोलीय घटना

2016 में होगी खास खगोलीय घटना

mercury
ट्रांजिट ऑफ मरकरी देख सकेंगे आमजन
भोपाल। आने वाला साल 2016 एस्ट्रोनॉमी की दृष्टि से कुछ विशेष खगोलीय घटनाओं को लेकर आ रहा है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है ट्रांजिट ऑफ मरकरी। इस घटना की जानकारी देते हुए विज्ञान संचारक सारिका घारू ने बताया कि 9 मई 2016 को ट्रांजिट ऑफ मरकरी होगा। ट्रांजिट ऑफ मरकरी की घटना तब होती है जबकि बुध ग्रह या मरकरी सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है और मरकरी एक बिन्दु या डॉट के रूप में सूर्य के सामने से निकलता दिखाई देता है। इसके बाद अगला ट्रांजिट 2019 में होगा लेकिन उसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा। इसे 2032 में होने वाले ट्रांजिट के दौरान ही देखा जा सकेगा। इसलिए मई में इसे देखे जाने का महत्व बढ़ जाता है। भारत में यह शाम लगभग 4:30 से आरंभ होगा जिसे सूर्यास्त तक देखा जा सकेगा।
विज्ञान संचारक सारिका ने बताया कि ट्रांजिट ऑफ मरकरी की घटना एक सदी में 13 से 14 बार होती है क्योंकि मरकरी सूर्य के पास है और परिक्रमा में कम समय लगता है। ट्रांजिट ऑफ मरकरी की घटना मई या नवबर में होती है । नवम्बर में होने वाले दो ट्रांजिट के बीच 7,13 और 33 साल का अंतर रहता है जबकि मई में होने वाले दो ट्रांजिट के बीच अंतर 13 और 33 साल रहता है।

200 से अधिक सोलर व्यूअर मंगाए
सारिका के मुताबिक भोपाल में इसे आम लोगों को दिखाने के लिए तैयारी आरंभ कर दी गई है। 200 से अधिक सोलर व्यूअर मंगाए जा रहे हैं। इनकी मदद से आम लोगों को इस अद्भुत खगोलीय घटना का अवलोकन करवाया जाएगा।

पहले कब हुआ ट्रांजिट ऑफ मरकरी
6 नवम्बर 1993
15 नवम्बर 1999
7 मई 2003
8 नवम्बर 2006

कुछ आगामी ट्रांजिट ऑफ मरकरी
9 मई 2016
11 नवम्बर 2019
13 नवम्बर 2032
7 नवम्बर 2039
7 मई 2049

Check Also

16 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, अष्टमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *