Breaking News
Home / breaking / छीपा समाज की जनगणना निर्देशिका नामदेव दर्शन-2017 को विमोचन

छीपा समाज की जनगणना निर्देशिका नामदेव दर्शन-2017 को विमोचन


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। भीलवाड़ा में नामदेव छीपा समाज आम मेवाड़ महासभा सेवा संस्थान और नामदेव छीपा समाज हितकारिणी संस्थान का संयुक्त अधिवेशन रविवार को संपन्न हुआ। इसमें नामदेव समाज की जनगणना निर्देशिका नामदेव दर्शन-2017 का विमोचन, बुजुर्गों व प्रतिभाओं का सम्मान भी हुआ।


रामधाम के पीछे माहेश्वरी भवन में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति मोहनलाल छीपा व छीपा समाज प्रांतीय महासभा के अध्यक्ष प्रेमसुख कांकरवाल थे।

इस मौके पर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी और नगर सुधार न्यास अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल भी मौजूद थे। इनके अलावा अखिल
भारतीय श्री नामदेव छीपा महासभा के महामंत्री बूटा सिंह धोरेटिया सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। अतिथियों ने जनगणना निर्देशिका का विमोचन किया।
समारोह में 80 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके समाज के बुजुर्गजन का सम्मान किया गया और शैक्षणिक प्रतिभाओं को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया।


इससे पूर्व मेवाड़ महासभा अध्यक्ष मदनलाल और हितकारिणी अध्यक्ष सुरेशचंद्र गंगवाल ने अपनी-अपनी संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया। समारोह में काफी संख्या में समाजबंधु मौजूद थे। महिलाओं की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

 

यह भी पढ़ें

पुष्कर में नामदेव समाज को दिया एकता का मंत्र
goo.gl/4MFt4l

नामदेव समाज : विवाह योग्य युवक-युवतियों की अपडेट सूची
goo.gl/dykRso

नामदेव समाज के नोहरे में निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर आयोजित
goo.gl/nUfXHf

Check Also

18 मई शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा खास, पढ़ें आज का राशिफल

      वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …