Breaking News
Home / breaking / चप्पल से सेल्फी ले रहे बच्चों की फोटो वायरल, अमिताभ ने बताया ‘फेक’

चप्पल से सेल्फी ले रहे बच्चों की फोटो वायरल, अमिताभ ने बताया ‘फेक’

मुंबई। सोशल मीडिया पर इन दिनों बच्चों की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। कई बड़े फिल्मी स्टार इस फोटो को पसंद करते हुए शेयर कर चुके हैं। मगर अब यह फोटो और ज्यादा चर्चा में आ चुकी है। वजह यह है कि मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन ने इस फोटो को ‘फेक’ बता दिया है।

दरअसल,
‘वायरल हो रही इस फोटो में
पांच बच्चे सेल्फी लेते हुए
नजर आ रहे हैं। मगर सेल्फी
लेने वाले बच्चे के हाथ में मोबाइल की जगह स्लीपर चप्पल है। सोशल मीडिया पर यह
फोटो सबको पसंद आ रही है और बच्चों की मासूमियत ने सबका दिल जीत लिया है।
बच्चों के चेहरे पर जिस
तरह की स्माइल है उसे देख
जरा भी नहीं लग रहा कि बच्चे
चप्पल में ही सेल्फी लेने को
पोज बना रहे हैं।
हैं।
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर से लेकर बोमन ईरानी और टीवी एक्टर राम कपूर तक कई स्टार ने इस तस्वीर को शेयर किया। लेकिन अमिताभ बच्चन ने इस तस्वीर को फोटोशॉप बताया है।

अमिताभ ने अपने ट्विटर हैंडलर पर इसे फोटोशॉप बताया और कहा कि सेल्फी ले रहे बच्चे के हाथ और दूसरे हाथ में डिफरेंस है, यानी सेल्फी वाला दायां हाथ अलग से लगाया गया है।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …