Breaking News
Home / breaking / स्विट्जरलैंड में लगी यश चोपड़ा की प्रतिमा, बहू रानी मुखर्जी ने किया अनावरण

स्विट्जरलैंड में लगी यश चोपड़ा की प्रतिमा, बहू रानी मुखर्जी ने किया अनावरण

yash chopra

मुंबई। भारत और बॉलीवुड के लिए गौरव की बात है। स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों में प्रेम कहानियों वाली अपनी अधिकतर फिल्मों की शूटिंग करने वाले दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा के सम्मान में वहां की सरकार ने इंटरलेकन नगर में उनकी एक प्रतिमा स्थापित की है।

yash chopra1

चोपड़ा के फिल्म बैनर यशराज फिल्म्स ने एक बयान में बताया कि दिवंगत फिल्मकार की पत्नी पामेला और बहू रानी मुखर्जी ने उनकी कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा का वजन करीब 250 किलोग्राम है। चोपड़ा ने अपनी फिल्मों में जिस तरह स्विट्जरलैंड की खूबसूरती को दिखाया था, उसनेे देश में दक्षिण एशिया के पर्र्यटकों की संख्या बढ़ाने में मदद की। प्रतिमा इंटरलेकन नगर के मध्य में स्थित कुरसाल इलाके में कांग्रेस सेंटर के पास स्थापित की गई है। कांग्रेस सेंटर पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य स्थल है। स्विट्जरलैंड के मंत्री और वरिष्ठ नौकरशाह अनावरण समारोह में मौजूद थे जिसका आयोजन इंटरलेकन टूरिज्म और जुंगफ्रो रेलवे ने किया था। इससे पहले इंटरलेकन प्रशासन ने 2011 में चोपड़ा को ‘एंबेसडर ऑफ इंटरलेकन’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया था और जुंगफ्रो रेलवे ने उनके नाम पर एक ट्रेन का नाम रखा था। इंटरलेकन में स्थित पांच सितारा होटल विक्टोरिया जुंगफ्रो ग्रैंड होटल एंड स्पा में यश चोपड़ा के नाम का एक सुईट भी है।

Check Also

 15 मई बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, अष्टमी तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण मेष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *