Breaking News
Home / breaking / अयोध्या में नहीं तो क्या मक्का-मदीना में बनेगा?

अयोध्या में नहीं तो क्या मक्का-मदीना में बनेगा?

लखनऊ। राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बारे में मोदी सरकार पर भी लगातार दबाव बना हुआ है। अब योग गुरू बाबा रामदेव ने इस मुद्दे बड़ा बयान देकर हलचल मचा दी है।

रामदेव ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा वोट बैंक की राजनीति से जुड़ा नहीं है। ‘राम मंदिर’ अयोध्या में नहीं बनेगा तो क्या मक्का-मदीना और वेटिकन सिटी में बनेगा। यह निर्वित सत्य है कि राम की जन्मभूमि अयोध्या है और राम मात्र हिंदू ही नहीं बल्कि मुसलमानों के भी पूर्वज हैं। राम मंदिर का मुद्दा देश के गौरव से जुड़ा है।

कांग्रेस हुई हमलावर

बाबा रामदेव के इस बयान के बाद कांग्रेस ने उनको आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस ने कहा कि रामदेव जैसे धार्मिक नेता बीजेपी के ‘लाभार्थी’ हैं। वह चुनाव में बीजेपी को लाभ पहुंचाने के लिए राम मंदिर पर इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …