Breaking News
Home / breaking / कोराेना का डर : अंतिम संस्कार के लिए शव के पास नहीं आए लोग

कोराेना का डर : अंतिम संस्कार के लिए शव के पास नहीं आए लोग

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर नगर में कोरोना वायरस का डर लोगों पर इस कदर हावी है कि एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद कोई भी व्यक्ति उसके अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं हुआ और लम्बे समय तक लाश को लावारिस देख मौहल्ले के मुस्लिम समाज के लोगों ने उसका अंतिम संस्कार किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुलंदशहर के मौहल्ला साठा मामनरोड निवासी रविशंकर नामक एक व्यक्ति की  खांसी जुकाम के दौरान मृत्यु हो गई थी। मृत्यु का कारण कहीं कोरोना न हो इस डर से कोई भी शव के पास आने को तैयार नहीं था।

बाद में लाश को लावारिस देख मौहल्ले के मुस्लिम समाज के लोगों ने मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारी कर शव को काली नदी स्थित शवदाहगृह ले गए। वहां स्वयं लकड़ियां चुन कर उसका अंतिम संस्कार किया।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …