Breaking News
Home / breaking / छात्र ने उत्तरों की जगह ‘जय श्रीराम’ लिख बोर्ड कॉपी के पन्ने भरे

छात्र ने उत्तरों की जगह ‘जय श्रीराम’ लिख बोर्ड कॉपी के पन्ने भरे

बुलन्दशहर। बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में नोट निकलने और मार्मिक अपील से पास होने की गुहार लगाने के तो कई मामले सामने आ चुके हैं, छात्र अब धर्म का सहारा भी लेने लगे हैं। ताजा मामला एक केंद्र पर मूल्यांकन के दौरान हाईस्कूल गणित विषय की पुस्तिका में देखने को मिला है। एक परीक्षार्थी ने उत्तर पुस्तिका के तीन पेज जय श्रीराम और जय कृष्णा के जयकारों से भर रखे हैं। उत्तर पुस्तिका उसमें एक कलावा भी रखा मिला है।

बुलंदशहर में छह केंद्रों पर यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। हालांकि अब मूल्यांकन कार्य लगभग समाप्त हो गया है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान छात्रों के नए-नए कारनामें देखने को मिल रहे हैं। नोट और मार्मिक अपील के बाद छात्र धार्मिक स्तर से भी पास होने की गुहार लगा रहे हैं।
हाईस्कूल गणित विषय की उत्तर पुस्तिका में एक छात्र ने तो हद ही कर दी, उसने तीन पेजों पर केवल जय श्रीराम और जय श्रीकृष्णा ही लिखा है ।

यह भी देखें

छात्र ने पहले तो प्रश्न लिखा है और इसके बाद सीधे जय श्रीराम के नारों से पेज भरे हैं। शिक्षक भी छात्रों की ऐसी हरकतों को देखकर सकते में हैं। हालांकि बोर्ड की जो गाइड लाइन है उसी के अनुसार ही पुस्तिका जांची जा रही हैं ।

Check Also

महिला थाने का सहायक उप निरीक्षक 15000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

टोंक/कोटा। राजस्थान में कोटा से गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को टोंक के महिला …