Breaking News
Home / breaking / भाजपा नेता बुक्कल नवाब ने हनुमान जी को बताया मुसलमान

भाजपा नेता बुक्कल नवाब ने हनुमान जी को बताया मुसलमान

लखनऊ। राम भक्त हनुमान जी की जाति को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कथित टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी नेता एवं विधान परिषद के सदस्य बुक्कल नवाब ने गुरुवार को पवनपुत्र को मुस्लिम समुदाय का करार दिया है।

समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में आए बुक्कल नवाब ने गुरुवार को कहा कि जैसे रहमान, सुलतान, सलमान, जीशान और इमरान मुसलमानों के नाम हैं। उसी तरह हनुमान नाम मुसलमान का है। इससे सिद्ध होता है कि हनुमान जी मुस्लिम थे।

बुक्कल नवाब ने कहा कि मुसलमानों में रहमान, फुरखान,जीशान, अरमान, रेहान जैसे सौ नाम हनुमान पर ही रखे गए हैं। इसलिए उनका मानना है कि वह मुसलमान थे। हिंदू का नाम हनुमान जी के नाम पर नहीं मिलेगा। जैसे कोई हिंदू सुल्तान नाम नहीं रख सकता, रहमान नहीं रख सकता। हनुमान जी से मिलते जुलते नाम सिर्फ मुसलमान ही रखते हैं।

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान की चुनावी सभा में हनुमान को दलित बताया था। योगी के इस बयान के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई थी। इसके बाद से हनुमान जी की जाति बताने की होड़ भाजपा से जुड़े लोगों में लग गई।

यह भी पढ़िए

मुस्लिम नवाब ने हनुमान मंदिर में घण्टा चढ़ाया तो मचा बवाल

Check Also

किसकी बंदूक के निशाने पर लाला बना, कंधे तो केवल कागज के

सन्तोष खाचरियावास @ अजमेर पहला सवाल : देशल दान किसकी सिफारिश पर अजमेर में पोस्टेड …